मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सरकार को संविदा, अन्य रूप में सेवाएं दे रहे लोगों को सरकारी कर्मचारी की तरह वेतन-सुविधाएं दे रही हैं तो अन्य लोग भी अब सड़क पर उतरने लगे हैं। चयनित सब इंजीनियर चयन प्रक्रिया को रोक दिए जाने तो एमबीबीएस स्टूडेंट अपनी स्कॉलरशिप रोक दिए जाने के खिलाफ आज बरसते हुए पानी में छाते लेकर सड़क पर नारेबाजी करते देखे गए। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में एक तरफ सरकार संविदा, आंगनबाड़ी, पंचायत सचिवों को सरकारी कर्मचारियों की तरह वेतन-सुविधाएं दे रही हैं तो दूसरी तरफ डॉक्टर-इंजीनियर बारिश में भीगते हुए अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आज भोपाल में एमबीबीएस के सेकंड ईयर के स्टूडेंट स्कॉलरशिप में कटौती कर दिए जाने तथा सब इंजीनियर मेरिट में आने के बाद भी चयन प्रक्रिया को रोक दिए जाने से परेशान होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। भोपाल में बारिश हो रही है लेकिन अपनी मांगों के लिए ये सब इंजीनियर और भावी डॉक्टर भीगते हुए सड़क पर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।
Leave a Reply