गुजरात में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चैलेंज किया। मध्य प्रदेश की युवती ने बीच में दर्शकों के बीच बुदबुदाते हुए कुछ बोला तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुला लिया तो उसका पर्चा लिखा। युवती ने पर्चे में लिखे शब्दों को सबके सामने बताने से इनकार किया और युवती के शंकास्पद व्यवहार पर उसे दर्शकों में से कोई भी दो व्यक्तियों को लाने को कहा जिनके उन्होंने पहले से ही युवती के सामने पर्चे लिख दिए थे। फिर जो हुआ उसे देखकर न केवल उसकी शंकाएं दूर हो गईं बल्कि वह बागेश्वर धाम सरकार से बार-बार माफी मांगती रही।
गुजरात में इन दिनों बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार लगा है जिसमें एक युवती अपने मन में दिव्य दरबार के चमत्कारों को लेकर शंका-कुशंका लेकर वहां बैठी थी। इस युवती का बैकग्राउंड मध्य प्रदेश था और उसकी शादी गुजरात में हुई थी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरबार में युवती को मंच पर बुलाया जिसकी उसने कल्पना भी नहीं थी। इसके बाद उसका पर्चा लिखकर उसे दिखाया तो वह बागेश्वर धाम सरकार को पर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं पढ़ने के लिए विनती करने लगी। उसे उन्होंने उपाय भी बताए लेकिन जब उसे बताया कि दरबार में उसे क्यों बुलाया तो वह चौंक गई। उस बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि बहुत देर से बुदबुदाकर शंका कर रही थी और सब जानते हुए भी इस तरह शंका करने पर उसे दरबार में बुलाया है।
पर्चे लिख चैलेंज दिया वह भीड़ में से कोई दो व्यक्ति लाए, ये पर्चे उनके ही हैं
बागेश्वर धाम ने युवती को चैलेंज दिया कि वह भीड़ में से कोई भी दो अनजान व्यक्तियों को दरबार में ले आए। उन्होंने उन्हें लाने के पहले दो पर्चे लिखकर रख दिए और युवती से कहा जिन दो व्यक्तियों को वह लेकर आएगी, यह पर्चे उनके ही हैं। उन्होंने चैलेंज किया कि तुम्हारे में कोई ताकत नहीं कि बालाजी ने जिनको लाने का आदेश दिया है, उससे हटकर किन्हीं दूसरे व्यक्तियों को ला सको। जब वह दो अनजान लोगों को लेकर आई तो उनसे सामने पर्चे खोले गए और पर्चे उन व्यक्तियों के ही निकलने पर उपस्थित लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं।
Leave a Reply