मध्य प्रदेश के उत्तर प्रदेश सीमा से सटे जिले छतरपुर के छोटे से गांव गंज के पास के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानि बागेश्वर धाम सरकार के महाराज सनातन धर्म की वकालत करतेृकरते भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग अपने दरबार में कई बार दोहरा चुके हैं। मगर अब इसके भी आगे जाकर वे भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर बैठे हैं। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में कर दी है।
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के पन्ना रोड स्थित गंज गांव के पास के रहने वाले हैं जिन्हें अब छतरपुर या मध्य प्रदेश ही नहीं पूरा देश सनातन धर्म के प्रति जागृति लाने के लिए जानने लगा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जितने अनुयायी हैं, उतने ही आलोचक भी हो गए हैं लेकिन वे इससे चिंतित नहीं होते बल्कि कहते हैं कि हाथी चले अपनी चाल कुत्तों भौंके हजार। उनकी इसी सोच के चलते आज देशभर में उनके दिव्य दरबार की मांग बढ़ती जा रही है और लगभग हर दरबार में उनकी बातों को लेकर वे सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों वे गुजरात में हैं और वहां पहुंचकर उन्होंने फिर नए मुद्दे को उभार दिया है।
भारत ही हिंदू राष्ट्र पाकिस्तान भी बने
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि केवल भारत ही नहीं पाकिस्तान भी हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। यह बयान गुजरात के डायमंड व्यापार वाले शहर सूरत में दिए जाने के बाद जब सुर्खियों बना तो चर्चा शुरू हो गई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को संविधान की भावना के विपरीत बताना शुरू कर दिया है। वैसे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकेले नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके गुरू रामभद्राचार्य और अन्य साधु-संत भी करते रहे हैं लेकिन बागेश्वर धाम की पाकिस्तान को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात से वे सुर्खियों में फिर आ गए हैं।
Leave a Reply