लोकायुक्त की सागर विशेष पुलिस स्थापना की टीम ने आज टीकमगढ़ जिले के एक रोजगार सहायक को प्रधानमंत्री आवास की किश्त की राशि देने के बदले रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त पुलिस ने उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि टीकमगढ़ जिले के पहाड़ी गांव में रविंद्र अहिरवार नामक व्यक्ति के प्रधानमंत्री आवास की एक किश्त लंबित थी। इस किश्त की राशि को देने के बदले रोजगार सहायक संतोष कुशवाह ने उससे सात हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पहाड़ी गांव में रोजगार सहायक को लोकायुक्त की सागर विशेष पुलिस स्थापना की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
Leave a Reply