प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों के खातों में पहुंचेगे एक-एक हजार रुपये

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ऑडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित सांसदों, विधायगण एवं पार्टी के जिलाध्यक्षों से चर्चा के दौरान कहा कि वे मध्यप्रदेश के बाहर के प्रदेशों में फंसे मजदूरों के नाम, मोबाईल नं. एवं बैंक खातों की सूची बनाये जाने में प्रशासन की मदद करें। जैसे ही उनकी सूची प्राप्त हो जाएगी, उनके खातों में एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत भिजवा दी जाएगी। वे जहां हैं वहीं से यह राशि निकाली जा सकेगी तथा उससे वे अपनी आवश्यक दैनिक जरूरतों की पूर्ति कर सकेंगे।

चर्चा प्रारंभ करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि पूरी सरकार और संगठन परिश्रम के साथ कोरोना से युद्ध लड़ रहा है ।मध्यप्रदेश में कोई भूखा ना रहे, किसी को राशन की कमी नहीं आए इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री जी दिन रात परिश्रम कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश के जो मजदूर बाहर के प्रदेशों में फंसे हुए हैं उनको त्वरित राहत देने के लिए मुख्यमंत्री जी ने जो योजना बनाई है उस योजना के क्रियान्वयन की दिशा में सभी सांसद विधायक और पार्टी के जिलाध्यक्ष त्वरित गति से कार्यवाही करें ।
मुख्यमंत्री चौहान ने टेलीकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट से लड़ने के लिए टॉस्क फोर्स समिति की बैठक की गई है तथा आप सभी के सहयोग से कोरोना संकट पर जरूर विजय प्राप्त करेंगे। मध्यप्रदेश के कई मजदूर भाई बहन बाहर के प्रदेशों में फंसे हुए हैं। देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध युद्ध में हम सब लड़ रहे हैं। आप सब लोग दूसरे प्रदेशों में फंसे हमारे मजदूर भाईयों के नाम, मोबाईल नं., बैंक एकाउंट डिटेल जल्दी से जल्दी एकत्रित करने में पूरा सहयोग करें। यह जानकारी संबंधित कलेक्टर और मुख्यमंत्री कार्यालय को तुरंत भिजवायें। सूची प्राप्त होते ही राशि भिजवाने का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। बाहर फंसे मजदूर इस स्थिति में मध्यप्रदेश नहीं लौट सकते ,उनकी आवश्यकताओं की वही पूर्ति करना हमारा दायित्व है। हम उन्हें तात्कालिक सहायता राशि उनके खाते में भिजवा देंगे। आवश्यकता होने पर यह सहायता दोबारा भी दी जा सकती है। साथ ही उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करके वहां उनके भोजन, राशन, आश्रय आदि की व्यवस्था भी की गई है। इन कठिनाई के दौर में वे धेर्य रखें, हम उनकी सहायता के लिए खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने प्रदेश में ही फसल कटाई के लिए कई मजदूर अपने घरों को छोड़कर दूसरे जिलों में आए हैं,उनकी सहायता के लिए भी सरकार द्वारा वे जहाँ हैं वहीं उनके आवास, भोजन, खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है। सांसद विधायक गण भी व्यक्ति स्तर पर ऐसे मजदूरों की चिंता करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हर जरूरतमंद व्यक्ति को हर संभव सहायता उपलब्ध करवायेंगे। सभी मिलकर जनता की सेवा करेंगे तथा कोरोना को हरायेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री अशोक लोहानी, श्री बंटी साहू, श्री नंद कुमार चौहान, श्री छत्तरसिंह दरबार, श्री प्रदीप लारिया, श्री शैलेन्द्र जैन, श्री दिव्यराज सिंह, श्री रामकिशोर कावरे, श्री सुरेन्द्र पटवा, श्री मोहन यादव, श्री योगेश पाल आदि ने ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सुझावों पर अमल कर हम प्रदेश की जनता तथा बाहर के प्रदेशों में फंसे हमारे मजदूर बहन-भाईयों की पूरी-पूरी सहायता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today