सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा उज्जैन में चल रही थी और वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उसे सुनने पहुंच रहे हैं। शिव महापुराण कथा में जहां लोग एकाग्रचित होकर कथा का श्रवण करते रहे लेकिन आयोजनस्थल पर ऐसा दृश्य बना कि कोई कुश्ती प्रतियोगिता चल रही हो। इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने खूब चटखारे लेकर उसे न केवल आगे बढ़ाया बल्कि चुटकीभरी टिप्पणियां भी कीं।
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा उज्जैन में चल रही थी और उसमें व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी लगाया गया था। इनमें महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात थीं। इन महिला पुलिसकर्मियों से एक का विवाद हट्टी-कट्टी महिला से हो गया। वह महिला बाउंसर बताई जा रही है। दोनों के बीच कहासुनी होते-होते हाथ-पैर से झगड़ा होने लगा। चोटी पकड़कर दोनों एक-दूसरे को नीचे पटखनी देने के लिए कोशिश करने लगीं। कुछ महिला बाउंसर व महिला पुलिस कर्मी दोनों को अलग-अलग करने की कोशिश करती भी दिखाई दे रही हैं। मात्र नौ सेकंड के यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इसे लाखों लोगों ने देखा।
Leave a Reply