व्हिसिलब्लोअर डॉ. आनंद राय की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक फेसबुक पोस्ट के बाद उनके घर पहुंची भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल का गुस्सा उनके माफी मांग लेने के बाद भी शांत नहीं हुआ है। वे उन्हें सबक सिखाना चाहती हैं और आने वाले दिनों में ऐसा कुछ करेंगी जो याद किया जाएगा। यह उन्होंने खबरसबकी के साथ चर्चा में कहा है। आपको बता रहे हैं क्या रंजना बघेल का गुस्सा कहां तक पहुंचेगा।
विवाद की जड़
मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता रंजना बघेल को लेकर व्हिसिलब्लोअर डॉ. आनंद राय ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की थी जिसमें एक वीडियो अटैच किया था। उसमें धार जिले की कुक्षी-मनावर विधानसभा सीट को लेकर उनकी जयस संगठन के साथ चर्चा बताई थी और कुछ गठजोड़ की आशंका जताई थी। फेसबुक पोस्ट से रंजना बघेल को ऐसा गुस्सा आया कि वे सीधे डॉ. राय के इंदौर स्थित निवास पर पहुंच गईं जहां उन्हें उनकी पत्नी से दूर से ही सामना हुआ। राय की पत्नी ने उन्हें डॉ. आनंद के घर पर नहीं होने की बात कही तो रंजना भड़क गईं और बोलीं कि वे अंदर ही जाते हुए दिखे हैं। सामने क्यों नहीं आते। पुराने वीडियो डालकर गलत बातें करते हैं। रंजना बघेल ने राय की पत्नी को कहा कि वे उन्हें जूते से मारेंगी।
रात को राय ने पोस्ट हटाकर माफी की पोस्ट डाली रंजना बघेल के इंदौर में राय के घर पहुंचने के बाद डॉ. राय ने विवादित पोस्ट को हटा दिया और उसके स्थान पर माफी की दूसरी पोस्ट डाल दी। उन्होंने पोस्ट में रंजना बघेल को आदिवासियों बड़ी नेता बताते हुए लिखा कि अगर उनके किसी कृत्य से उन्हें ठेस पहुंची है तो वे उसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। इसके बाद महू में आदिवासी युवक की गोली चलने से मौत की घटना की वजह से रंजना बघेल आज उसमें व्यस्त रहीं और इंदौर में राय के घर नहीं पहुंची। रंजना बघेल ने कहा वे राय को छोड़ेंगी नहीं रंजना बघेल ने खबरसबकी से चर्चा करते हुए कहा कि वे डॉ. आनंद राय को छोड़ेंगी नहीं। अब तक सीएम के खिलाफ कुछ भी बोलता-लिखता रहा है, अब मेरे शिकंजे में आया है। अब उसे छोड़ूंगी नहीं। फेसबुक पर माफी मांगने से कुछ नहीं होता, जब तक वह मेरे आमने-सामने आकर माफी नहीं मांगता वह उसे छोड़ेंगी नहीं। रंजना बघेल ने कहा कि वे उसके साथ ऐसा करेंगी कि हमेशा याद रखेगा। एफआईआर वगैरह तो बहुत छोटी चीज है। उसने हमारे आदिवासी बच्चों को बरगलाया है। मैं उसे सबक सिखाऊंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवसेना के संस्थापक, श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति, जनसेवा और गरीब कल्याण के - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्री सिंघल ने श्रीराम ज - 17/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी, 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धेय लाला लाजपत राय ने वर्ष 191 - 17/11/2025
Leave a Reply