मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री रहे बुंदेलखंड के भाजपा नेता हरिशंकर खटीक को अपने जिले की मौजूदा सीट से पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध झेलने के बाद अब पड़ोसी जिले की एक अन्य सीट पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जतारा विधानसभा सीट के बाद चंदला विधानसभा क्षेत्र में उनके साथ जो हुआ, वह वीडियो में कैद हुआ और वायरल हो गया है। पढ़िये रिपोर्ट।
टीकमगढ़ की जतारा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का साथ लेने के लिए चार महीने पहले सरयू नदी में खड़े करके उन्हें कसम दिलाई थी कि वे उनका साथ देंगे। चार महीने बाद आज भी वैसी ही स्थिति है और खटीक को जतारा में स्वीकार नहीं किया जा रहा है तो वे पड़ोसी जिले छतरपुर की एक अन्य आरक्षित सीट चंदला विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। वहां बैठक में उनके खिलाफ नारे लगाए जाने लगे और कार्यकर्ताओं ने कहा कि चंदला में स्थानीय नेता को ही टिकट दिया जाए। हरिशंकर खटीक को यह कहना पड़ा कि वे कोई टिकट मांगने नहीं आए हैं। वे बैठक लेने आए हैं। कुछ दिन पहले उनके खिलाफ सड़क पर नारे लगे खटीक को बंद परिसर में जहां अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़ा, वहीं सड़क पर उनके खिलाफ लोगों ने लाउड स्पीकर के साथ चलते हुए नारे लगा। खटीक को जतारा से चुनाव नहीं लड़ने देने की अपनी मांग को वे पार्टी के जिम्मेदारों को तक पहुंचाने के लिए सड़क पर ही हटाओ डेरा जाओ पलेरा के नारे लगाते हुए उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को क्षेत्र के विकास संबंधी मांगों का ज्ञापन दे दिया। पलेरा खटीक का गृह क्षेत्र गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व विधायक हरिशंकर खटीक पूर्व मंत्री हैं और दूसरी बार जतारा विधानसभा सीट से जीते हैं। उनका गृह गांव पलेरा है जो टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। वे एक बार खरगापुर और दो बार जतारा से चुनाव जीत चुके हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में आज अनुश्रवण समिति की प्रथम बैठक मंत्रालय में सम्पन्न हुई। बैठक में महिलाओं के उत्थान और उनकी आजीविका को बेहतर बनाने के ल - 22/12/2025
Leave a Reply