तमाम अपराधियों से अपराध कबूल कराने वाली मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की पुलिस पर पांचवीं पास एक युवक ने अड़ीबाजी की। उसकी अड़ीबाजी में एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों पुलिस अफसर आए जिनमें से कुछ उसके झांसे में आ गए तो कुछ ने गंभीरता से नहीं लिया लेकिन इंदौर की एक सब इंस्पेक्टर ने युवक की अड़ीबाजी पर क्राइम ब्रांच की मदद ली। भोपाल क्राइम ब्रांच ने युवक को धरदबोचा है जिससे पूछताछ चल रही है।
रीवा का बुद्धसेन मिश्रा नामक का 29 साल का युवक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के साथ अड़ीबाजी कर रहा था जिसका भोपाल की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। बुद्धसेन केवल पांच पास है लेकिन उसने अपराधियों के हौंसले ठिकाने वाली पुलिस के अधिकारियों को अपने झांसे में फंसा लिया। उसने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस के थानों में पदस्थ अधिकारियों के बारे में फोन लेकर जानकारियां जुटाईं और उनका उपयोग पुलिस मुख्यालय का अफसर बनकर उन्हें धमकाने में किया।
शिकायत में स्थानांतरण या निलंबन की धमकी देकर वसूली
बताया जाता है कि बुद्धसेन मिश्रा पुलिस कंट्रोल रूमों से जिले के थानों के प्रभारियों व अन्य स्टाफ के मोबाइल नंबर लेकर उनका उपयोग अड़ीबाजी करने में करता था। भोपाल क्राइम ब्रांच के एसीपी शिवपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि बुद्धसेन ने ऐसे सैकड़ों पुलिस वालों को धमकाया था लेकिन इंदौर की एक महिला सब इंस्पेक्टर को जब उसने धमकाने की कोशिश की तो उसने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत की। उसकी घेराबंदी कर जब गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो उसने एक नाले में कूद कर भागने की कोशिश की। बुद्धसेन इसके पहले छिंदवाड़ा में भी एक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
Leave a Reply