भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र नीलबड़ में एक परिवार के चार लोगों की आज सुबह मौत हो गई। पहले युवा दंपत्ति ने बच्चों को जहर देकर मार डाला और फिर खुद फांसी के फंदे पर झूल गए। पढ़िये रिपोर्ट।
ताजा मामला भोपाल के रातीबड़ रोड स्थित नीलबड़ गांव के पास शिव विहार कॉलेनी में भूपेंद्र नामक 34 साल का युवक अपनी रीतू और दो छोटे बच्चों राज व ऋषिराज के साथ रहता था। भूपेंद्र एक प्रायवेट इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच को लेकर थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि अभी यह सामने आया है कि भूपेंद्र ने कर्ज ले रखा था और उसको लेकर वह चिंतित रहता था।
सुबह चारों की लाश मिलीं
पुलिस का कहना है कि संभवतः आज सुबह भूपेंद्र और रीतू ने मिलकर पहले बच्चों को जहर दिया। उन्होंने अपने आंखों के सामने उन्हें दम तोड़ते देखा तब खुद भी फांसी के फंदे पर एकसाथ झूल गए। चारों डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारजनों से पुलिस को अभी विस्तृत बयान लेना है जिससे घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।
Leave a Reply