पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिवमहापुराण कथा का भोपाल में पहली बार आयोजन होने जा रहा है जिसके आयोजक मंत्री विश्वास सारंग हैं। सारंग अपने माता-पिता की स्मृति में यह आयोजन कर रहे हैं जिसे भव्य बनाने के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन को लेकर सारंग शहर के सभी वर्ग के लोगों से सुझाव ले रहे हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन 10 जून से 14 जून तक भोपाल में नरेला विधानसभा क्षेत्र के पीपुल्स मॉल के पीछे ग्राउंड पर किया जाएगा। मंत्री सारंग के इस आयोजन को पहले भेल दशहरा मैदान पर आयोजित किया जा रहा था लेकिन नरेला विधानसभा क्षेत्र की सीमा वाला क्षेत्र होने से इसे बदल दिया गया। अब नरेला विधानसभा क्षेत्र के ह्रदयस्थल करौंद में यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें करीब पांच लाख श्रद्धालुजनों के जमा होने की संभावना जताई जा रही है। मंत्री सारंग ने मांगे सुझाव पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए मंत्री सारंग ने शहर के गणमान्य लोगों से सुझाव मांगे हैं। भोपाल के उद्योगपति अमरीक पाली, राजेश वाधवानी से लेकर समाजसेवी रवि गगरानी, प्रमोद नेमा, अजय श्रीवास्तव नीलू और कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया, गोविंद गोयल सहित कई लोगों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा भोपाल में पहली बार हो रही है। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा देशभर में कई प्रमुख शहरों में हो चुकी है और सीहोर में पंडित मिश्रा का रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम वृहद पैमाने पर होता है जिसमें लाखों श्रद्धालुजन पहुंचते हैं।
पूर्व उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शुक्रवार को राज भवन पहुँचे। राज भवन में उनका राज्यपाल के अपर सचिव श्री उमाशंकर भार्गव ने पुष्प- गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज भवन के अन्य अधिका - 21/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश उद्योगों के लिए तेजी से उभरता हुआ पसंदीदा राज्य बन रहा है। फेड एक्सपो जैसे आयोजन स्थानीय उद्योगों और स्टार्ट-अप्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्री - 21/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को म.प्र. विधानसभा भवन पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री नरेशचंद्र सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री - 21/11/2025
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि विकसित मध्यप्रदेश@2047 के विजन को साकार करने में वित्तीय वर्ष 2026-27 बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसमें हर नागरिक की भूमिका होगी। बजट निर्माण मे - 21/11/2025
Leave a Reply