श्रीमहाशिवपुराण कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का शुक्रवार की शाम को सीहोर में कुबेरेश्वर धाम में जन्मोत्सव मनाया गया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस मौके पर डमरू-मंजीरों के साथ बच्चों के बीच समय बिताया। इसके बाद जब वे बाहर निकले तो भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। सुरक्षा घेरे में वे अपने अनुयायियों के बीच पहुंचे और इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या शुरू हुई जो रात तक चली।
पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का सीहोरे कुबेरेश्वर धाम में धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया तो सबसे पहले वे बच्चों के बीच पहुंचे। एक हॉल में इन बच्चों के साथ पंडित मिश्रा ने डमरू और मंजीरे बजाकर आनंद उठाया और इसके बाद जब वे बाहर आए तो अनुयायियों व बच्चों ने कतारबद्ध होकर डमरू व मंजीरे बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों से पूरा माहौल शिव भक्तिमय हो गया और काफी रात तक उनके भजनों का लोगों ने आनंद लिया।
Leave a Reply