पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की आज से भोपाल में श्रीमहाशिवपुराण कथा शुरू हुई जिसमें उन्होंने कहा कि किसी के कुछ करने से बुरा नहीं होता है। अगर किसी के करने से बुरा होता तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी जैसे लोगों का बुरा करते। इसलिए इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि किसी के कुछ करने से बुरा हो रहा है या बुरा हुआ है।
भोपाल के करौंद स्थित पीपुल्स मॉल के पास मैदान में पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीमहाशिवपुराण कथा के पहले आज बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची जिससे पुराने शहर में काफी समय तक वाहनों की आवाजाही में लोग फंसे रहे। आयोजन स्थल पर सुबह से ही लोगों ने अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए पहुंचना शुरू कर दिया था और दोपहर दो बजे तक बैठने के लिए बनाए गए पांच पंडाल भर गए थे। भीड़ पंडालों के बाहर भी धूप में खड़े होकर कथा का श्रवण करती देखी गई। इसे देखकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगों से माफी मांगी और आयोजकों से कल अतिरिक्त पंडालों की व्यवस्था का आग्रह किया।
परेशानी शिव भक्ति करें तो खराब समय कट जाएगा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि महादेव सब दुख का निवारण करते हैं और भक्तों के दुखों को खुद अपने ऊपर ले लेते हैं। जो भी खराब समय होता है वह पूर्व के गलत कामों का परिणाम होता है लेकिन ऐसे समय शिव भक्ति करना चाहिए। इससे बुरा वक्त जल्दी कट जाता है और अच्छा समय आ जाता है।
Leave a Reply