ग्वालियर-चंबल से हिंदू संत के रूप में पहचान बनाने वाले रावतपुरा सरकार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने व्यापारी करार दिया है। वे हिंदू धर्म को मजबूत करने की बात कहकर स्कूल-कॉलेज और कई अन्य तरह के व्यापार कर रहे हैं। सरकारी जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी दी कि विधानसभा चुनाव के बाद उनकी छिछलेदारी हो जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि रावतपुरा सरकार ने पिछली बार उनके पास सरेंडर कर दिया था और राजनीति नहीं करने की बात कही थी लेकिन इस बार फिर वह भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों को भड़का रहे हैं। कांग्रेस को हराने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं। रावतपुरा सरकार को नेता प्रतिपक्ष ने व्यापारी बताते हुए कहा कि वह केवल स्कूल-कॉलेज नहीं चलता है बल्कि कई और भी व्यापार हैं।
कहां से आया पैसा, पेड़ तो नहीं लगा नेता प्रतिपक्ष ने अपने क्षेत्र के लोगों के बीच कहा कि रावतपुरा सरकार के पास इतना पैसा कहां से आया, यह सोचने की बात है। कोई पैसे का पेड़ तो नहीं लगा। उसने व्यापार से इतनी कमाई कर ली है कि उसकी कई पीढ़ियों का पैसा उसके पास आ गया है। सरकारी जमीनों पर वह कब्जे कर रहा है। मध्य प्रदेश ही नहीं पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बंगाल और चित्रकूट में आश्रम खोल लिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नौसेना दिवस पर कहा है कि हर भारतवासी के लिऐ यह गर्व का अवसर है। समुद्र की विस्तारित सीमाओं तक देश की सुरक्षा के लिए समर्पित नौसेना का समर्पण वंदनीय है। मुख्यमंत्री - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर मध्यप्रदेश में - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजा भोज की नगरी भोपाल में लगभग एक हजार साल पहले बने बड़े तालाब में 'शिकारा नाव' सेवा का शुभारंभ ऐतिहासिक अवसर है। इन नवीन 20 शिकारों के माध्यम से पर्यटक - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव, क्रांतिसूर्य मामा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जननायक टंट्या मामा ने ब्रिटिश हुकूमत के अ - 04/12/2025
Leave a Reply