मध्य प्रदेश में पिछले साल सिंतबर और फरवरी में लाए गए चीतों को भारतीय नाम देने वाली विजेताओं की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इनमें सबसे बड़ी टीम अग्नि चीता को नाम देने वाली रही जिसमें दस लोग शामिल हैं। जानिये किस चीते को किन लोगों ने नाम दिया।
दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया देश से भारत के मध्य प्रदेश स्थित पालपुर कूनो नेशनल पार्क में सितंबर 2022 चीतों को पहली बार छोड़ा गया था और इसके बाद दूसरी खेप फरवरी 2023 में आई थी। इस तरह 20 चीते नामीबिया से आए जिनमें से एक चीता बीमारी के चलते मर चुका है। वहीं, एक चीता ओवान भारत आने के बाद दो बार अपने बाड़े की सीमा को पार कर दूसरे माधव नेशनल पार्क में पहुंच चुका है। ओवान को भारत में नया नाम पवन मिला है जिसे छह लोगों की टीम ने यह नाम सुझाया था। उनके नाम को स्वीकार करते हुए ओवान को पवन नाम मिल चुका है।
पढ़िये किस चीते को किस टीम ने दिया नाम
आशाः रोजली सेथी, अविनाश गंजनराव गेदाम, ओमप्रकाश सिंह, सतीश रेड्डी, एमएस कुमारस्वामी, शामोकशीत।
पवनः अविनाश सिंह, शेरवेश्वर, हरितश, कार्थी शास्त्री बीएस, अरण्या हलदर, अमन कुमार।
नाभा: अमित राजेंद्र नालवड़े, नरेंद्र चौधरी, सुनील पाटिल।
ज्वालाः द्वारकरम, इशांत जिंदल, भैयाजी।
गौरवः सतीश रेड्डी, जयंत कोथवड़े, भूमिका बिष्ट, शुचिस्मिता सेनगुप्ता।
शौर्याः अनुज कुमार योगी, भूमिका बिष्ट।
धात्रीः रौषभ सत्पथी, वर्षिन भट्ट।
दक्षाः देवानंदना, टिनू।
निर्वाः सामग्रीयाई अग्रवाल।
वायुः सुमित अमित जगताप, इद्रिषा राज, राज साकरे, आशीष शर्मा, शिवानी ठाकुर, अंजिक्य, अक्षय शर्मा।
अग्निः सतीश कुमार, भैयाजी, अश्वथी सुरेश, शिवराज स्वामी, एमएस कुमार स्वामी, अभिषेक लतावा, कार्थिक शास्त्री बीएस, बिंदु दाणी, अक्षय शर्मा, निधि शर्मा।
गामिनीः कंचन गुप्ता।
तेजसः इवान लियोन जोसफ, वर्षा, मंगलम लाल श्रीवास्तव, शुभम सिंह, रोहित दुबे, भैयाजी, अभिषेक लतावा, ओमप्रकाश सिंह।
वीराः ओनोरा मुखर्जी।
सूरजः शिवनंदन मिश्रा।
धीराः सोनू, देवानंद।
उदयः बिप्रदीप घोषल, शुचिस्मिता सेनगुप्ता।
प्रभाषः अक्षय शर्मा।
पावकः प्रिया सोनवाने।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीतों के नाम सुझाने के लिए मन की बात में लोगों से नाम आमंत्रित किए थे और इसमें कई लोगों ने चीतों को नाम दिया।
Leave a Reply