भोपाल में तीन महीने पहले विवाहित एक युवती की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वाले उसे मृत हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे और जब तक मायके वाले वहां पहुंचे तो पति और ससुराल वाले अन्य लोग भाग गए थे। आज सुबह मृतक के पति ने थाने में पहुंचकर सरेंडर किया और सास भी घर लौटी और युवती की मौत फांसी लगाए जाने की बातें कही जा रही हैं तो मायके वाले हत्या बता रहे हैं। जानें घटना के बारे में और।
भोपाल के भानपुर क्षेत्र में रहने वाले एक मछली व्यापारी जितेंद्र लोधी की शादी बीएड शिक्षा प्राप्त सपना से तीन महीने पहले दिसंबर 2022 में विवाह हुआ था। उसका विवाह उसके मामा गुरुप्रसाद लोधी ने कराया था जो प्रायवेट वाहन पार्किंग स्टैंड चलाते हैं। गुरुप्रसाद ने बताया कि सपना को उन्होंने दहेज में मारुति की एक्सप्रेसो गाड़ी दी थी जबकि जितेंद्र स्कार्पियो की मांग कर रहा था। सपना के मामा ने बताया कि जितेंद्र शराब पीने के बाद हर बार पत्नी को मारता था और फोन कराता था कि उसे स्कार्पियो चाहिए थी। गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
कल रात सपना के पीपुल्स अस्पताल में ले जाया गया
गुरुप्रसाद ने बताया कि उसकी भांजी को कल रात को ससुराल वाले पीपुल्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत बताया था। जब तक वे पहुंचे तो ससुराल वाले अस्पताल से जा चुके थे। उन्हें बताया गया कि सपना ने फांसी लगा ली थी लेकिन जब आज पुलिस के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे तो कोई फांसी वाले स्थान को नहीं बता पा रहा था। घर का सामान बिखरा पड़ा था।
Leave a Reply