टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के भारत ने अपने पहले प्रेक्टिस मैच में आस्ट्रेलिया को टक्कर दी और पहले बल्ले से गेंदबाजों को छकाया तो फिर गेंदबाजी में भी बल्लेबाजों को ज्यादा मेहनत को मजबूर किया। फिंच और मार्श को छोड़ कोई भी बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया। शमी के एकमात्र अंतिम ओवर में लगातार चार गेंद में चार विकेट लेकर भारत को छह रन से जीत दिलाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए और आस्ट्रेलिया को 187 का लक्ष्य दिया। मोहम्मद शमी को भारत ने खिलाया लेकिन उनसे गेंदबाजी अंतिम ओवर में ही कराई। शेष समय वे बाहर बैठकर खेल देखते रहे। भारत की ओर से शुरुआत केएल राहुल ने ताबड़तोड़ ढंग से छक्के-चौके की बारिश करते हुए की। उन्होंने 57 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा ने उन्हें ज्यादा मौका दिया और उनके आउट होते ही वे भी पैवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने 19 रन बनाकर विकेट गंवाया। सूर्यकुमार यादव ने फिर बेहतरीन पारी खेलकर 50 रन बनाए और दिनेश कार्तिक भी 20 रन की पारी खेले। मगर हार्दिक पंडया जल्दी आउट हो गए।
अंतिम ओवर में चार गेंद में चार विकेट
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी फिंच व मार्श ने ताबड़तोड़ रन बनाए। मार्श ने 35 रन बनाए तो फिंच आखिर तक डटे रहे। उन्हें 76 रन के स्कोर पर आउट कर भारत ने जीत का रास्ता खोला क्योंकि स्मिथ 11, मैक्सवेल 23 और स्टोनिइस केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में हर्षल ने पहले फिंच को आउट किया और फिर डेविड को विराट कोहली ने डायरेक्टर थ्रो कर रन आउट किया। विराट ने पेट कमिंस का बाउंड्री पर छक्का मारने की कोशिश में बेहतरीन कैच लपका। शमी के एकमात्र अंतिम ओवर में लगातार चार गेंद में चार विकेट लेकर भारत को छह रन से जीत दिलाई।
Leave a Reply