धोखाधड़ी के मामलों में फंसे सुकेश चंद्रशेखर की मित्र और उनसे महंगे गिफ्ट लेने वाली मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की ईओडब्ल्यू पुलिस ने एकबार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। पूछताछ के लिए उन्हें तीसरा समन जारी किया गया था और आज उनसे पूछताछ होना है।
जैकलीन फर्नांडीज ने ईओडब्ल्यू से पूछताछ के पूर्व की व्यस्तताओं का हवाला देकर और समय मांगा था लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ के लिए लंबी प्रश्नावली तैयार की गई है जिसमें सुकेश चंद्रशेखर से मित्रता से लेकर महंगे गिफ्ट देते समय उसने किस तरह उनके लिए राशि जुटाई उसके बारे में सवाल किए जाएंगे। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोप हैं और उसके विरुद्ध विभिन्न एजेंसियों में दर्जनभर से ज्यादा एफआईआर हैं।
Leave a Reply