मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के लोगों को संदेश दिया है कि उन्होंने जिस तरह स्वच्छता के लिए अपने शहर का नाम किया और लगातार तीन साल तक देश में अव्वल स्थान दिलाया। उसी तरह वे कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना वायरस को भगाने संपर्क चैन को तोड़ने के लिए घर पर ही रहें।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी उत्सव प्रेमी हैं लेकिन कोरोना वायरस के प्रदेश में कई केस आए हैं और उनमें से कई पॉजिटिव होने के बाद ठीक भी हुए हैं। ग्वालियर में एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। चौहान ने इंदौर के लोगों से कहा कि स्वच्छता की तरह इंदौर में कोरोना हारेगा और इंदौर जीतेगा। लॉक डाउन में शसान-प्रशासन का पूरा सहयोग करें। जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, वे खुद अपने घर में ही क्वारेंटाइन हो जाएं। प्रधानमंत्री ने जो लक्ष्मण रेखा बताई है, उसका पालन करें। शासन-प्रशासन अापके घर तक आवश्यकता की चीजें पहुंचाएगा।
Leave a Reply