स्कूल शिक्षा विभाग में एक महिला शिक्षक द्वारा प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना के दौरान घोटाला सामने आया था मगर राज्य शासन ने इसे नजरअंदाज कर उसे वापस उसी कार्यालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है. इस महिला शिक्षक के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ ईओडब्ल्यू में शिकायत भी दर्ज है और अदालत द्वारा एक याचिका में इसको लेकर सील बंद लिफाफे में फैसला सुरक्षित रखा था. मगर इन हालातों को नजरअंदाज कर शासन ने शिक्षक को उसी कार्यालय में पदस्थ कर दिया है.
स्कूल शिक्षा विभाग का यह मामला और कहीं का नहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां फंदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की महिला शिक्षक सीमा गुप्ता को जिला परियोजना समन्वयक बनाया गया है. सीमा गुप्ता राज्य शिक्षा केंद्र में सहायक जिला समन्वयक हैं और उन्हें आज भोपाल जिला परियोजना समन्वयक बनाया गया है. जब वे इसी कार्यालय में प्रतिनिधित्व प्रदर्शित आरटीई को लेकर ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज हुई थी जिसकी जांच भी हुई. मगर ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज होने के बावजूद उन्हें दोबारा उसी कार्यालय में पदस्थ करने के आदेश जारी किए गए.
Leave a Reply