भोपाल की जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में शनिवार की सुबह टाइग्रेस पहुंच गई। टाइग्रेस ने यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास गाय का शिकार भी किया। इस घटना की जानकारी पर वन विभाग का अमला यूनिवर्सिटी पहुंचा था। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल की जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी कैम्पस में शनिवार की सुबह टाइग्रेस पहुंची ने यूनिवर्सिटी कैम्पस के पास गाय का शिकार किया। इस घटना की जानकारी पर वन विभाग का अमला यूनिवर्सिटी पहुंचा था। कैम्पस में कुलपति कक्ष वाली बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें बिल्डिंग के मुख्य द्वार के पास टाइग्रेस जाते हुए दिखाई दे रही है। इस टाइग्रेस के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने चार शावकों के साथ अपने इलाके में घूम रही है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में टाइग्रेस के शावक नहीं दिखाई दे रहे हैं।
टाइग्रेस के वहां से निकलने के बाद यूनिवर्सिटी का एक कर्मचारी भी सीसीटीवी कैमेरे के फुटेज में दौड़कर बिल्डिंग के भीतर घुसता दिखाई दिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस फुटेज के बाद वन विभाग की टीम ने प्रबंधन को कैम्पस परिसर के आसपास लगाई गई सुरक्षा जालियों के जहां-तहां टूटे होने पर उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा। देखिये जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी फुटेज में कैद टाइग्रेस।
Leave a Reply