प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में हुई बैठक में विधायकों ने जय युवा आदिवासी शक्ति संगठन (जयस) की बढ़ती राजनीतिक दखलअंदाजी का विरोध किया गया। इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने किया। पढ़िये रिपोर्ट।
वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय
हुआ यूं कि आदिवासी अत्याचार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आदिवासी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद आदिवासी विधायकों के साथ कमलनाथ ने प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे को लेकर चर्चा की। इस चर्चा में जयश के राष्ट्रीय संयोजक एवं कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा भी उपस्थित थे। राहुल गांधी की सभा कराने पर शुरू हुई चर्चा जयस पर मुड़ी चर्चा की शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की सभा कहां कराई जाए, इसे लेकर मंथन हुआ। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कुछ विधायक चाहते थे कि राहुल गांधी की सभा झाबुआ में हो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाथ ने जब राहुल गांधी की सभा को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक उमंग सिंघार से सलाह ली तब उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा होनी चाहिए। यह स्थान धार, झाबुआ और रतलाम से लगा हुआ है। सिंघार के सलाह पर कमलनाथ ने अपनी सहमति भी जताई। इसके बाद जब विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हुई तब कमलनाथ के क्षत्रप और विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि जयस के प्रदेश अध्यक्ष मेरे खिलाफ ही विधानसभा क्षेत्र में लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मरकाम की बात को हनी, ग्रेवाल ने आगे बढ़ाया मरकाम ने कहा कि जयस के द्वारा कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. मरकाम के बाद धार जिले के विधायक सुरेंद्र सिंह हनी, प्रताप ग्रेवाल और अन्य विधायकों ने भी जयस की बढ़ती गतिविधियों को लेकर कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में असमंजस की स्थिति है. जयस द्वारा कांग्रेस के वोट बैंक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायकों की जयस के खिलाफ जताई नाराजगी को लेकर गंभीरता से लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply