जनजातीय कार्य विभाग के अधीन संचालित प्रदेश भर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) के लगभग 80 जनजातीय विद्यार्थियों का दल शनिवार को बैंगलुरु के लिए रवाना हुआ। यह दल वहां 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले तीसरे ईएमआरएस नेशनल कल्चरल फेस्ट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
जनजातीय कार्य विभाग की संभागीय उपायुक्त सीमा सोनी ने बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (गुरुकुलम्) से बसों को फ्लैग-ऑफ कर विद्यार्थियों को भोपाल स्टेशन के लिए रवाना किया। यह विद्यार्थी बैंगलुरु में शास्त्रीय व उपशास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, एकल व समूह गायन, तात्कालिक चित्रकारी, नाटक, जनजातीय समूह नृत्य, लोकनृत्य और समूह गायन जैसी विधाओं के अलावा कहानी पाठ, सृजनात्मक लेखन, स्पेलबी और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन बैंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर में होगा।
Leave a Reply