जंगल में अतिक्रमणकारियों के ‘गोफन’ का मुकाबला आंसूगैस गोले दागने वाले ‘ड्रोन’ करेंगे
Saturday, 25 February 2023 11:19 AM adminNo comments
मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र से सटे बुरहानपुर और खंडवा जिलों में जंगल में सामूहिक अतिक्रमण की घटनाओं से निपटने के लिए वन विभाग ने एक आक्रामक रणनीति तैयार की है। अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी अमले को गोफन से डराकर भगाने की रणनीति पर जंगल महकमे ने आसमान से हमलाकर जंगल को अतिक्रमण मुक्त रखने की तैयार की है। बुरहानपुर में इसका प्रयोग होने जा रहा है।
अतिक्रमणकारियों द्वारा इस्तेमाल गोफन का कुछ इस तरह किया जाता है उपयोग।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और खंडवा के जंगलों में इन दिनों अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं। बुरहानपुर में स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां जंगल में सामूहिक रूप से अतिक्रमणकारी घुसते हैं और पेड़ों को काटकर सीधे कब्जा करते हैं। वन विभाग और प्रशासनिक अमले के रोकने जाने पर उन्हें गोफन से हमलाकर डराकर भगा दिया जाता है। बुरहानपुर में जंगल में अतिक्रमणकारियों की गतिविधियों को लेकर एक डीएफओ का तीन सप्ताह के भीतर ही तबादला हो चुका है। इस सामूहिक अतिक्रमण की घटना का पिछले दिनों वीडियो भी जमकर वायरल हुए हैं। वन मंत्री की बैठक में नियंत्रण के लिए सुझाव जंगल में सामूहिक अतिक्रमण की घटना पर सरकार की चिंता इससे साफ दिखाई दी कि वन मंत्री विजय शाह ने बुरहानपुर में बैठक ली और इसमें जिले की नावरा परिक्षेत्र की बीट सीवल, घाघरला व साईंखेड़ा को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया। विशेष टास्क फोर्स की जिलों में 24 घंटे तैनाती, हाई टेक्नालॉजी वाले फेस आईडेंटिफिकेशन, नाइट विजन ड्रोन की मदद लेने और गैस गन उपलब्ध कराने के सुझाव आए।
कलेक्टर-पीसीसीएफ के बीच पत्राचार वन मंत्री शाह की बैठक के बाद कलेक्टर बुरहानपुर ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर सुझावों के आधार पर कार्रवाई के लिए लिखा तो वन विभाग ने कलेक्टर बुरहानपुर को एसएएफ की बटालियन के 44 जवानों को उपलब्ध कराने तथा अतिक्रमणकारियों पर आसमान से हमले के लिए आंसूगैस के गोले दागने हाई टेक्नालॉजी के ड्रोन के इस्तेमाल के लिए पांच लाख रुपए देने का पत्र भेजा है। जल्द ही बुरहानपुर के जंगलों में अतिक्रमण करने वालों पर अब आसमान से हमले कर वनों को सुरक्षित करने की कोशिश शुरू हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वा - 13/01/2026
राज्य शिक्षा केन्द्र, ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत संचालित प्राइवेट स्कूलों की मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए - 13/01/2026
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी वर्किंग एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्मा - 13/01/2026
राज्य शासन ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अधोसंरचनात्मक विकास को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (5वें चरण) को स्वीकृति प्रदान की है। योजना के अंतर्गत 3 वर - 13/01/2026
Leave a Reply