जंगल में अतिक्रमणकारियों के ‘गोफन’ का मुकाबला आंसूगैस गोले दागने वाले ‘ड्रोन’ करेंगे

मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र से सटे बुरहानपुर और खंडवा जिलों में जंगल में सामूहिक अतिक्रमण की घटनाओं से निपटने के लिए वन विभाग ने एक आक्रामक रणनीति तैयार की है। अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी अमले को गोफन से डराकर भगाने की रणनीति पर जंगल महकमे ने आसमान से हमलाकर जंगल को अतिक्रमण मुक्त रखने की तैयार की है। बुरहानपुर में इसका प्रयोग होने जा रहा है।

अतिक्रमणकारियों द्वारा इस्तेमाल गोफन का कुछ इस तरह किया जाता है उपयोग।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और खंडवा के जंगलों में इन दिनों अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं। बुरहानपुर में स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां जंगल में सामूहिक रूप से अतिक्रमणकारी घुसते हैं और पेड़ों को काटकर सीधे कब्जा करते हैं। वन विभाग और प्रशासनिक अमले के रोकने जाने पर उन्हें गोफन से हमलाकर डराकर भगा दिया जाता है। बुरहानपुर में जंगल में अतिक्रमणकारियों की गतिविधियों को लेकर एक डीएफओ का तीन सप्ताह के भीतर ही तबादला हो चुका है। इस सामूहिक अतिक्रमण की घटना का पिछले दिनों वीडियो भी जमकर वायरल हुए हैं।
वन मंत्री की बैठक में नियंत्रण के लिए सुझाव
जंगल में सामूहिक अतिक्रमण की घटना पर सरकार की चिंता इससे साफ दिखाई दी कि वन मंत्री विजय शाह ने बुरहानपुर में बैठक ली और इसमें जिले की नावरा परिक्षेत्र की बीट सीवल, घाघरला व साईंखेड़ा को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना गया। विशेष टास्क फोर्स की जिलों में 24 घंटे तैनाती, हाई टेक्नालॉजी वाले फेस आईडेंटिफिकेशन, नाइट विजन ड्रोन की मदद लेने और गैस गन उपलब्ध कराने के सुझाव आए।

कलेक्टर-पीसीसीएफ के बीच पत्राचार
वन मंत्री शाह की बैठक के बाद कलेक्टर बुरहानपुर ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर सुझावों के आधार पर कार्रवाई के लिए लिखा तो वन विभाग ने कलेक्टर बुरहानपुर को एसएएफ की बटालियन के 44 जवानों को उपलब्ध कराने तथा अतिक्रमणकारियों पर आसमान से हमले के लिए आंसूगैस के गोले दागने हाई टेक्नालॉजी के ड्रोन के इस्तेमाल के लिए पांच लाख रुपए देने का पत्र भेजा है। जल्द ही बुरहानपुर के जंगलों में अतिक्रमण करने वालों पर अब आसमान से हमले कर वनों को सुरक्षित करने की कोशिश शुरू हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today