छतरपुर जिले में तीन दिन पहले एक दलित पर मानव मल फेंका गया। जब यह मामला पंचायत में पहुंचा तो पंचायत ने मल फेंकने वाले व्यक्ति पर 600 रुपए का जुर्माना लगा दिया और बाद में जब पुलिस के सामने प्रकरण पहुंचा तो आरोपी पर एफआईआर दर्ज हुई। पढ़िये रिपोर्ट।
बताया जाता है कि छतरपुर जिले के महाराजपुर के बिकौरा गांव में तीन दिन पहले एक अहिरवार ने व्यक्ति हैंडपंप पर स्नान कर रहे रामकृपाल पटेल को छू लिया था। उसके हाथ में गाड़ी में उपयोग होने वाला ग्रीस लगा था तो रामकृपाल को वह गंदे हाथ लग गए और उसने वहीं पास में पड़े मानव मल को बर्तन से उठाकर अहिरवार पर फेंक दिया। मुंह में और पीठ पर मेला लगा दिया। इसके बाद दोनों के बीच इस पर बहस भी हुई और मामला पंचायत में भी पहुंचा।पंचायत ने उसी दिन दोनों पक्षों की बात सुनी और आरोपी रामकृपाल पटेल पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि पीड़ित व्यक्ति पर ही 600 रुपए का जुर्माना लगा दिया। दूसरे दिन पुलिस में एफआईआर अहिरवार दूसरे दिन अपने साथ हुई घटना को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और उसने घटना बताई। पुलिस ने आरोपी रामकृपाल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि विकसित भारत–ग्रामीण आजीविका मिशन गारंटी (VB-G RAM G) अधिनियम, 2025 ग्रामीण भारत के लिए नए युग की श - 08/01/2026
गुलाब उद्यान में आयोजित होने वाली 45वीं गुलाब प्रदर्शनी के द्वितीय इवेंट "गमलों में गुलाब" की प्रविष्टियाँ 9 जनवरी को प्रात: 8 से 10 बजे तक गुलाब उद्यान परिसर में ली जाएगी। आयुक्त उद्यानिकी एव - 08/01/2026
Leave a Reply