रेल प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-दानापुर-पुणे के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। ये ट्रेनें दो-दो ट्रिप चलेंगी। इन गाड़ियों का भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन और जबलपुर स्टॉपेज रहेगा।
गाड़ी संख्या 01417 पुणे – दानापुर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर तथा एक नवंबर को पुणे स्टेशन से मध्य रात बारह बजकर 10 मिनिट प्रस्थान कर, रात 13.15 बजे इटारसी पहुँचकर, रात 13.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अलसुबह 16.50 बजे जबलपुर पहुँचकर, अलसुबह 16.55 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह आठ बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01418 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर औऱ दो नवंबर को दानापुर स्टेशन से 11 बजे प्रस्थान कर, रात 22.15 बजे जबलपुर पहुँचकर, रात 22.20 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, अगले दिन रात एक बजकर 50 मिनिट इटारसी पहुँचकर, रात एक बजकर 55 मिनिट से प्रस्थान कर, शाम 16.30 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल-20 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Leave a Reply