सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में एक साल से भी कम समय में आठ चीतों की मौत एक “अच्छी तस्वीर” पेश नहीं करती है, और केंद्र से कहा कि वह इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाए और जानवरों को विभिन्न अभयारण्यों में स्थानांतरित करने की संभावना तलाशे। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट चीता के तहत, नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल 20 रेडियो-कॉलर वाले जानवरों को केएनपी में आयात किया गया था और बाद में नामीबियाई चीता ‘ज्वाला’ से चार शावक पैदा हुए थे। इस तरह 24 चीतों में से तीन शावकों समेत आठ की मौत हो चुकी है। पढ़िये वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय की रिपोर्ट, चीतों की मौत पर अदालत ने किस तरह चिंता जताई।
न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने बिल्लियों की मौत पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र से एक विस्तृत हलफनामा दायर करने को कहा, जिसमें कारणों और उठाए गए उपचारात्मक उपायों के बारे में बताया जाए। “समस्या क्या है? क्या जलवायु अनुकूल नहीं है या कुछ और है। 20 चीतों में से आठ की मौत हो चुकी है। पिछले हफ्ते दो मौतें हुई थीं। आप उन्हें अलग-अलग अभयारण्यों में स्थानांतरित करने की संभावना क्यों नहीं तलाशते? आप इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा क्यों बना रहे हैं?” पीठ ने केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रही अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी से कहा, “कृपया कुछ सकारात्मक कदम उठाएं। आपको उन्हें एक ही स्थान पर रखने के बजाय किसी भी राज्य या सरकार की परवाह किए बिना अन्य अभयारण्यों में स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए।” भाटी ने कहा कि केंद्र जानवरों की मौत के कारणों को बताते हुए एक हलफनामा दाखिल करने वाला है और प्रत्येक चीता की मौत के आसपास की परिस्थितियों का वर्णन करते हुए एक विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का अवसर मांगा है। सरकारी कानून अधिकारी ने यह भी कहा कि अधिकारी उन्हें अन्य अभयारण्यों में स्थानांतरित करने सहित सभी संभावनाएं तलाश रहे हैं। वकील ने अदालत को बताया, “चीते की ये आठ मौतें दुर्भाग्यपूर्ण हैं लेकिन अपेक्षित हैं कि इन मौतों के पीछे कई कारण थे।” उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक प्रतिष्ठित परियोजना है और अधिकारी अधिक मौतों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। पीठ ने भाटी के दावों का जवाब देते हुए कहा, “अगर यह परियोजना देश के लिए इतनी प्रतिष्ठित थी तो एक साल से भी कम समय में चीतों की 40 फीसदी मौतें अच्छी तस्वीर पेश नहीं करती हैं।” वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी सेन ने केएनपी में चीतों की मौत को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिए गए कुछ सुझाव प्रस्तुत किए। 28-29 जुलाई तक जवाब दाखिल करें पीठ ने सेन से भाटी को सुझाव सौंपने को कहा और उन्हें 28-29 जुलाई तक जवाब दाखिल करने को कहा और मामले को 1 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दिया। 14 जुलाई को, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए सूरज नाम के एक नर चीते की केएनपी में मौत हो गई, जिससे इस साल मार्च से श्योपुर जिले के पार्क में चीतों की मौत की कुल संख्या आठ हो गई है। इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से केएनपी में लाए गए एक और नर चीता, तेजस की 11 जुलाई को मौत हो गई थी। इन दो चीता की मौत के अलावा, मार्च से अब तक राष्ट्रीय उद्यान में नामीबियाई चीता ‘ज्वाला’ से पैदा हुए तीन शावकों सहित छह चीतों की मौत हो गई है, जो पिछले साल सितंबर में बहुत धूमधाम से शुरू किए गए पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए एक झटका है। शीर्ष अदालत ने 18 मई को केएनपी में चीतों की मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी और केंद्र से राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें राजस्थान में स्थानांतरित करने पर विचार करने को कहा था।
अब तक चीता की मौत
27 मार्च को किडनी में संक्रमण के चलते चार साल की मादाचीता साशा की मौत.
23 अप्रैल को नर चीता उदय की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। उसे बाड़े में लड़खड़ाकर अचानक बहोश होते देखा गया था।
-9 मई को बाड़े में दो नर चीतों अग्नि और वायु के साथ संघर्ष में मादा चीता दक्षा की मौत हो गई थी.
23 मई को एक चीता शावक की मौत हुई। इसे सियाया (ज्वाला) चीता ने जन्मा था.
25 मई को ज्वाला के दो अन्य शावकों की मौत हुई.
11 जुलाई को चीता तेजस की मौत हो गई. इसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था.
14 जुलाई को चीता सूरज की मौत. इसे भी दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा से मध्यप्रदेश में पीपीपी - 03/12/2025
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है।अभी तक मध्यप्रदेश में लगभग 5करोड़ 57लाख गणना पत्रकों का ड - 03/12/2025
भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर भोपाल में बुधवार को गैस राहत मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की उपस्थिति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न धर - 03/12/2025
Leave a Reply