मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास एक महिला को चलती ट्रेन में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ करने से रोकने पर बाहर फेंक दिया। महिला के रिश्तेदार को भी इन लोगों ने चलती ट्रेन से फेंका जिन्हें सुबह ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को सूचित किया। इन आरोपियों की पहचान के बाद एक की गिरफ्तारी कर ली गई है।
बताया जाता है कि ग्वालियर के पास सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में यह घटना दो दिन पहले की है जब ट्रेन रात को ग्वालियर-बिलौआ के बीच बडोरी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। एक महिला और उसका रिश्तेदार जिस कोच में बैठे थे उसमें सामने की सीट पर पांच लोग बैठे थे। इन लोगों ने सीट पर बैठी महिला के साथ बदसलूकी शुरू की और फिर मोबाइल से फोटो व वीडियो सूट करने लगे। इससे रोकने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। महिला व रिश्तेदार ने झगड़े से बचने के लिए सीट से उठकर खड़े हो गए और गेट की तरफ चले गए।
गेट पर महिला की साड़ी खींची
सीट से जब महिला व रिश्तेदार कोट के गेट पर खड़े हो गए तो वे लोग भी वहां पहुंच गए। इन लोगों ने महिला की साड़ी खींचना शुरू कर दिया। इसका महिला व रिश्तेदार ने विरोध किया तो दोनों को उन लोगों ने दूसरे गेट से नीचे फेंक दिया। रातभर दोनों महिला व रिश्तेदार रेलवे लाइन के किनारे जख्मी हालत में पड़े रहे। सुबह गांव वालों ने देखा तो उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल भेजकर पुलिस को सूचना दी गई। बाद में इन आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने उनमें से एक की गिरफ्तारी कर ली है।
Leave a Reply