ख्यातनाम कथावाचक जया किशोरी दिसंबर में हरदा में भागवत करने आ रही हैं। वे हरदा में सात दिसंबर से 13 दिसंबर तक भागवत करेंगी जिसके लिए सरस्वती स्कूल के पास भव्य पंडाल लगाया जाएगा।
कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह नगर हरदा में श्रीमत भागवत कथा समिति द्वारा विश्व विख्यात कथावाचक जया किशोरी की भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संयोजक संदीप पटेल ने बताया कि कथा वाचिका जया किशोरी श्रीमद् भागवत कथा वाचन के अंतिम दिन 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया गया है। कथा के संचालन के लिए 18 सेवा समितियों का गठन किया गया है।
जया किशोरी की कथा में यह विशेषता
जया किशोरी ने बहुत ही कम उम्र में लोगों को भगवत गीता, नानी बाई का मायरा और नरसी की भात जैसी कथाओं को अपनी मधुर तथा मीठी आवाज के माध्यम से लोगों को सुनाया है। जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथा वाचक है। यह जहां कहीं पर भी कथा वाचन का प्रोग्राम करती है। वहां पर लाखों की संख्या में लोग इन्हें सुनने के लिए आते हैं।
Leave a Reply