मध्य प्रदेश में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जिसके प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों द्वारा जबरदस्त वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। खेलों को देखने के लिए फ्री एंट्री पास के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। आईए आपको बताएं कैसे हो रहा प्रमोशन व रजिस्ट्रेशन।
मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स 5 का आयोजन 30 जनवरी से शुरू होने जा रहा है जो 11 फरवरी तक चलेंगे। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला व खरगोन में 27 खेल प्रतियोगिताएं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में होंगी। नौ खेल स्थानों पर ये खेल गतिविधियां होंगी। पहली बार वॉटर स्पोर्टस कयाकिंग-केनोइंग, कैनो सलालम सहित तलवारबाजी, मलखंभ जैसे खेल होंगे। 13 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में करीब छह हजार खिलाड़ियों सहित 303 अंतर्राष्ट्रीय तथा 1089 नेशनल ऑफिशियल्स गेम्स में शामिल होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में करीब दो हजार वॉलेंटियर भी खेल आयोजन स्थलों पर मौजूद रहेंगे।
Leave a Reply