कहते हैं कि नाम बड़े और दर्शन छोटे. यह केवल सुना था लेकिन भोपाल के डीबी मॉल में एक बड़े रेस्टोरेंट के भीतर जो खाने की डिश परोसी गई उसका वीडियो देखकर यह सही भी साबित हुआ. पीड़ित व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो को फूड डिपार्टमेंट को भेजा जाना बताया जा रहा है. यह वीडियो रात होते-होते कई व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया और बताया गया कि फूड अधिकारियों का एक्शन भी सामने आया है.
भोपाल का सबसे बड़ा और कई ब्रांडो के शोरूम वाला डीबी मॉल का एक रेस्टोरेंट आज चर्चा में रहा है. यहां के इस रेस्टोरेंट में कोई व्यक्ति खाना खाने गया था मगर जब उसकी टेबल पर खाना परोसा तो की बारिश में निकलने वाले एक केंचुए को चलता पाया गया. यह भोजन फ्राई होने के बाद भी जीवित दिखाई दे रहा था. जब उसे स्टिक से हिलाया गया तो वह चलने लगा. खाने के लिए बैठे व्यक्ति यह दृश्य देखकर हतप्रभ रह गया . बताया जाता है कि उसने फौरन वीडियो बनाया और फूड्स डिपार्टमेंट के अफसरों को भेज दिया. बहरहाल जो भी हो मगर जिस व्यक्ति ने खाने के लिए रेस्टोरेंट में आर्डर दिया था, उसकी केंचुआ देखकर भूख मिट गई और ब्रांड की इमेज धरी की धरी रह गई. उल्लेखनीय है कि ऐसे बड़े ब्रांड के रेस्टोरेंट में वेटर तो बाकायदा बालों को ढके रहते हैं हाथ में दस्ताने पहनते हैं लेकिन किचन में क्या हो रहा है ऐसी डिश देखकर पता लग जाता है कहीं ना कहीं लापरवाही है.
Leave a Reply