‘कृष्णा’ ने कहा मैं घर में अकेला मामा की वजह से चल रहा हूं, MP तो पूरा मामाजी की वजह से चल रहा है

टीवी स्टार और कॉमेडियन कृष्णा ने कहा कि वे घर के अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो मामाजी की वजह से चल रहे हैं लेकिन यहां तो पूरा मध्य प्रदेश मामाजी की वजह से चल रहा है। मेरे मामा तो सुपर स्टार हैं ली, मध्य प्रदेश के सुपर स्टार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। कृष्णा अपने साथी कॉमेडियन सुदेश कुमार के साथ भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा।

भोपाल गौरव दिवस का शुभारंभ नृत्य नाटिका के साथ हुआ जिसमें भगवान शिव की भंगिमाओं की प्रस्तुति की गई। कॉमेडियन कृष्णा-सुदेश ने अपने चुटीले अंदाज में दर्शकों को हंसाया तो लेजर शो में भोपाल की गौरव गाधा की प्रस्तुति की गई। लेजर शो में राजा भोज-रानी कमलापति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उनके द्वारा देशभर में किए गए धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राजनीतिक जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई।

भोपाल का गौरव दिवस ही नहीं स्वतंत्रता दिवस की बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भोपाल का गौरव दिवस नहीं है बल्कि स्वतंत्रता दिवस भी है। भोपाल को स्वतंत्रता ऐसे ही नहीं मिली बल्कि विलीनीकरण आंदोलन चला जिसमें उद्धवदास मेहता, भाई रतनलाल जैसे लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। चौहान ने कहा कि भोपाल को बसाया राजा भोज ने था और यह शहर तालों का है। दोस्त मोहम्मद खां एक अफगानी था और उसने रानी कमलापति से इसे हथियाया था। रानी कमलापति ने जल समाधि ली क्योंकि उन्हें लग गया था कि वे हारने वाली हैं तो अधीन होने की जगह मरना बेहतर समझा। इसलिए हमने उनकी स्मृति में हबीबगंज स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया और जगदीशपुर इस्लाम नगर कर दिया था जो उसे फिर दिया गया। भोपाल देश में स्वच्छ शहर में शामिल है और सीएम ने संकल्प दिलाया कि इंदौर को पीछे कर भोपाल को स्वच्छता में नंबर एक बनाएंगे। एक जून को भोपाल गौरव दिवस पर हर साल सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today