श्योपुर स्थित पालपुर कूनो नेशनल पार्क में चीता के दो जोड़े आपस में भिड़ गए. इस भिड़ंत में चीता अग्नि घायल हो गया है. पार्क प्रबंधन घायल चीता के उपचार में जुट गया है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीकन चीता अग्नि और वायु एक साथ खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं. इसी प्रकार से नामीबिया से आए गौरव एवं शौर्या दोनों एक साथ खुले जंगल में घूम रहे हैं. सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया चीतों के बीच आमना-सामना हो गया. इस झगड़े में दक्षिण अफ्रीका चीता अग्नि घायल हो गया है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी ) जेएस चौहान ने बताया कि अग्नि को मामूली चोटें आई हैं जिसका उपचार हो रहा है. चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. पार्क प्रबंधन भी चीता के जोड़ों की आखिरी फाइट को को नेचुरल फाइट मान रहा है. कुनो में 5 नर और 5 माफूलों के बाड़े में आप चीते हैं.
Leave a Reply