जाने-माने व्यंग्यकार कवि कुमार विश्वास ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के अंदाज और राज्य के नेताओं के दलबदल पर चुटकी ली है। मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के कटनी शहर में एक आयोजन में यह हुआ जिसके आयोजकों नेता नहीं था और इसीलिए कुमार विश्वास बेहिचक नेताओं के अपने अंदाज में मजे लेते रहे। अब उनके कवि सम्मेलन के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
गुरुवार की रात को मध्य प्रदेश के कटनी शहर में कुमार विश्वास का कवि सम्मेलन आयोजित किया था। यह आयोजन टेंट एसोसिएशन द्वारा किया गया था तो कुमार विश्वास ने इसमें नेताओं पर खुलकर व्यंग्य कसे। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी नहीं बख्शा और उनके भाषण के अंदाज पर तंज कसा। विश्वास ने सीएम के अपनी योजनाओं को लेकर किसी भी मंच से किस अंदाज में वक्तव्य दिया जाता है, उसका चुटकी लेते हुए बखान किया। उन्होंने कहा कि एक इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियर छात्र सामने बैठे थे और सीएम ने 45 मिनिट भाषण दिया तो अपनी लाड़ली लक्ष्मी योजना का बताना शुरू कर दिया। जब मैंने उन्हें टोका तो उन्होंने कहा कि वे अभ्यास में बोल गए थे।
अतिथियों में नेताओं पर तंज
कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने मंच के सामने सोफे पर बैठे अतिथियों को कहा कि आगे जो बैठे हैं वे बड़े लोग ही होंगे, किस-किस पार्टी के हैं पता नहीं। किस पार्टी के विधायक पता नहीं है। मध्य प्रदेश में तो वैसे ही पता नहीं चलता कि कौन किस पार्टी का है। पिछली बार आया था तो इधर मिला थे और अगली बार उधर मिले। मध्य प्रदेश को विश्वास ने उत्सवों की जगह बताते हुए अजब बताया और कहा कि प्रधानमंत्री को चीते छोड़ने थे तो पूरी दुनिया में ये ही मिले।
Leave a Reply