बजरंग दल को लेकर कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया है, उससे कर्नाटक में तो कांग्रेस पर बजरंग बली के अपमान के आरोप लग रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिस तरह तोड़फोड़ की, उससे कांग्रेस दफ्तरों में असुरक्षा का माहौल है। अब कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार से अपने कार्यालयों की सीआईएसएफ सुरक्षा की मांग कर दी है।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में कांग्रेस के उनके संगठन पर प्रतिबंध के चुनावी वादे पर दूसरे राज्यों में प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। मध्य प्रदेश में जबलपुर शहर के भीतर पुलिस की मौजूदगी में बजरंग दल ने कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की तो नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस जबलपुर की घटना में मूक दर्शक बनकर देखती रही और ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार उनके जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर सीआईएसएफ सुरक्षा प्रदान करे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने जबलपुर एसपी टीके विद्यार्थी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
भोपाल जिला कांग्रेस ने भी मांगी सुरक्षा
भोपाल जिला शहर कांग्रेस ने भी जबलपुर की घटना के बाद एहतियात बरतते हुए भोपाल के उपायुक्त पुलिस साईं कृष्णा थोटा से मुलाकात कर जिला कांग्रेस कार्यालय पर सीआईएसएफ तैनात करने की मांग की है। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने भोपाल पुलिस उपायुक्त को पूरी घटना बताते हुए यह मांग की है।
Leave a Reply