मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की संविदा सब इंजीनियर रहीं हेमा मीना के यहां लोकायुक्त छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति के मामले में अब उनके नजदीकी और पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना प्रभारी इंजीनियर जर्नादन सिंह पर भी एक्शन हुआ है। आज निगम के एमडी उपेंद्र जैन ने जर्नादन सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
लोकायुक्त पुलिस के छापे में हेमा मीना के यहां अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति निकल चुकी है जबकि हेमा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की स्थायी कर्मचारी भी नहीं थी। उसके संविदा सब इंजीनियर की नौकरी में भी निगम के कुछ अधिकारियों का संरक्षण रहा और हेमा के पर्यवेक्षण अधिकारी सागर संभाग के परियोजना प्रभारी इंजीनियर जर्नादन सिंह से उसकी काफी नजदीकियां रहीं। जर्नादन सिंह पर अब कारपोरेशन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी सब इंजीनियर के पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक काम नहीं किया, इसलिए उन्हें निलंबित किया जाता है।
कौन है जर्नादन सिंह
जर्नादन सिंह के बारे में आपको बता दें कि वे पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना प्रभारी इंजीनियर हैं। उनके पास सागर संभाग की जिम्मेदारी है। जर्नादन सिंह के हेमा मीना से काफी नजदीकी संबंंध होने का खुलासा सामने आया है। जर्नादन सिंह के सुपरविजन में हेमा के फार्म हाउस पर वेयरहाउस आदि काम चले थे। वे अक्सर हेमा के फार्महाउस पर आया जाया करते थे। वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान यह खुलासा भी हुआ कि जर्नादन सिंह का नियमित रूप से फार्महाउस पर आना जाना लगा रहता था।
Leave a Reply