-
दुनिया
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
कमलनाथ सरकार गिरने की कामना के लिए रोज अगरबत्ती लगाने वाले नेता को सह प्रभारी बनाया, ऑडियो वायरल

मध्य प्रदेश में 15 साल के बाद जो कमलनाथ सरकार बनी थी, उसे गिरने की कामना करने वाले नेताओं में कई आज भी कांग्रेस में हैं। तीन दिन पहले सागर जिले में एक सह प्रभारी बनाए गए नेताजी का कथित ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें कमलनाथ सरकार से काफी नाराजगी जता रहे हैं। आपको बताते हैं ये कौन नेताजी हैं और उन्होंने कमलनाथ सरकार के गिरने के लिए कैसे प्रार्थना की थी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह के हस्ताक्षर से सागर शहर कांग्रेस के सह प्रभारी के तौर पर सुरेंद्र रघुवंशी की नियुक्ति का पत्र दो मार्च को जारी हुआ है। रघुवंशी विदिशा जिले के सिरोंज के हैं और उन्हें सह प्रभारी बनाए जाने का पत्र के जारी होने के बाद उनका एक पुराना ऑडियो उनके किसी विरोधी ने वायरल किया है। यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 2018 में बनी कमलनाथ सरकार केे समय का है और उस समय का है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं तेज थीं। उसी दौरान रघुवंशी की उनके एक मित्र अतीक से फोन पर बातचीत का कुछ अंश रिकॉर्डिंग में वायरल हुआ है। रघुवंशी ने किसी लालचंद का नंबर लेने के लिए अतीक को फोन लगाया था।
वायरल ऑडियो बातचीत केे प्रमुख अंश
रघुवंशी बातचीत में पार्टी के अपने मित्र से बातचीत में काफी गाली-गलौच करते सुनाई दे रहे हैं। वे कमलनाथ सरकार से नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि कोई काम नहीं हो रहा है। सिंधिया के लिए कामना करते हैं कि वे भाजपा में चले जाएं और कमलनाथ सरकार गिर जाए। इसके लिए वे रोजाना अगरबत्ती लगाने की बात भी कहते सुनाई दे रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि रघुवंशी को इसके पहले किसी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी बनाया गया था और बाद में हटा दिया गया था। इस संबंध में जब रघुवंशी से खबर सबकी ने बात की तो उन्होंने कहा कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में छेड़छाड़ की गई है और उसे वायरल कर दिया गया है।
Leave a Reply