वन विभाग मैं सागौन तस्करी के मामले में वायरल हुए ऑडियो पर आज कार्रवाई हुई है. पिछले दिनों सागौन से भरी पिकअप वैन को छोड़ने को लेकर सौदेबाजी का ऑडियो वायरल होने के 5 दिन बाद वन संरक्षक भोपाल आलोक पाठक ने दो वन कर्मियों मंसाराम और मनोहर राय को उड़नदस्ता दल से हटा दिया है. इसके साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. इस बीच मंगलवार को एक और ऑडियो भोपाल वन मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच वायरल होने लगा है. इसमें उड़न दस्ते से हटाए गए राजेंद्र राठौर और पिछले दिनों नजीराबाद स्थानांतरित किए गए मंसाराम के बीच बातचीत हो रही है.
सीहोर वन मंडल के इछावर रेंज से सागौन की अवैध कटाई कर उसे भोपाल के गोविंदपुरा स्थित आरा मशीन पर बेचने के लिए आ रही पिकअप वैन को उड़न दस्ते मैं शामिल मंसाराम ने पकड़ा. उड़नदस्ता के रेंजर अनिल शर्मा को इसकी भनक लगने से पहले वनरक्षक मंशाराम मतीन के जरिए सौदेबाजी का प्रयास किया. सौदेबाजी की बातचीत का पूरा ऑडियो वायरल हो जाने के बाद उड़नदस्ता टीम के सदस्य मंशाराम ने पिकअप वैन और सागौन की लकड़ी की जब्त की कार्यवाही की. वायरल ऑडियो को वन संरक्षक भोपाल ने गंभीरता से लिया. अवकाश से लौटते ही तत्काल वनरक्षक मंशाराम टेकवार और इस पूरे एपिसोड में संदेहास्पद भूमिका अदा करने वाले वनरक्षक मनोहर राय को उड़नदस्ता टीम से हटाकर नजीराबाद रेंज में पदस्थ कर दिया. इसके साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसका जवाब 15 दिन के भीतर देने की मोहलत दी गई है.
राय के कृत्य से विभाग की छवि हुई खराब
मुख्यालय में बैठे शीर्ष अधिकारी के चहेते स्थाई कर्मी मनोहर राय को नोटिस देते हुए कहा है कि राय के कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है. स्थाई कर्मी मनोहर राय ने बिना अनुमति से दानिश नगर में पेड़ों की अवैध कटाई और परिवहन कर उसे आरा मशीन तक पहुंचाने में दोषी पाया गया है. इसके अलावा नोटिस के अनुसार रेंजर अनिल शर्मा ने राय पर यह भी आरोप लगा है कि अशफाक के सहयोग से ऑडियो बनवा कर उसे वायरल कराया है.
एक और ऑडियो वायरल
सोमवार को ऑडियो वायरल होने पर उड़न दस्ते के दो वन कर्मियों को हटाया गया. मंगलवार को एक और ऑडियो वायरल होने लगा है. इस ऑडियो में मुख्य वन संरक्षक उड़न दस्ते से हटाए गए राजेंद्र राठौड़ और मंसाराम के बीच बातचीत हो रही है. मंसाराम को राजेंद्र राठौर गाड़ी छोड़ने के लिए कह रहे हैं. मंसाराम अपने लिए वसूली करने की बात सुनाई दे रहा है. इस ऑडियो को भी शिक्षक भोपाल आलोक पाठक ने गंभीरता से लिया है. जांच के भी आदेश दिए हैं. राजेंद्र राठौर इंदौर में भी गड़बड़ियों के चलते चर्चित रहे हैं. उनके खिलाफ लोकायुक्त प्रकरण भी चल रहा है.
इनका कहना
हम तीनों ऑडियो को जांच करवा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उड़न दस्ते दल मंसाराम मनोहर राय और राजेंद्र राठौड़ को हटा दिया है.
आलोक पाठक वन संरक्षक भोपाल
Leave a Reply