एयर मार्शल एस.बी. देव ने डब्यू सँ एसी की कमान सौंपी

एयर मार्शल देव को पश्चिमी वायु कमान के मुख्यालय में उनके प्रस्‍थान से पूर्व एक औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर और एक पारंपरिक विदाई दी गई। 30 दिसंबर 2016 को पश्चिमी वायु कमान के मुख्यालय पर सभी कर्मियों को दिये गये अपने विदाई भाषण में एयर मार्शल ने पश्चिमी वायु कमान की सभी शाखाओं के कर्मियों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यमान सुरक्षा स्थिति आज एक बड़ी चुनौती बन गयी है। उन्‍होंने कहा कि हमें हर हाल में अपनी मूल्यवान आस्तियों के संरक्षण और जीवन हानि को रोकना चाहिए। इसके साथ ही हमें अपनी संचालनगत तैयारियों पर भी विशेष ध्‍यान देना होगा जो हमारे अस्तित्व का सार है। उन्होंने किसी भी बाहरी खतरे से निपटने के लिए हमेशा पूरी तरह से तैयार रहने के प्रति आगाह रहने को भी कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत सूचना के माध्‍यम से दुर्भावनापूर्ण अभियान के खिलाफ भी कर्मियों को आगाह किया।

उन्होंने सरकार के साथ वेतन आयोग और वन रैंक वन पेंशन के मुद्दों को आगे बढ़ाने में निवर्तमान सीएएस और सीओएससी के अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पश्चिमी वायु कमान पर बेहतर परिचालन तैयारियों के साथ-साथ जीवन की गुणवत्ता में सुधार दोनों को सुनिश्चित करने की दिशा में आइएफए और उनकी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पश्चिमी वायु कमान के मुख्यालय पर तैनात कर्मियों ने सैन्‍य कर्मियों के साथ अपने उत्‍कृष्‍ठ कार्यो में एक नया कीर्तिमानस्थापित किया है। उन्‍होंने पठानकोट वायुसेना स्टेशन में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान की गई वीरतापूर्ण कार्रवाई और बलिदान के लिए दिया डीएससी के बहादुर और निडर जवानों की सराहना की। एयरमार्शल देव ने सभी कर्मियों और उनके परिवारों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

एयर मार्शल सी हरिकुमार एवीएसएम वीएम वीएसएम 01 जन, 2017 से पश्चिमी वायु कमान में एओसी-इन-सी का पदभार सँभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today