फिल्म में अनिल कपूर जिस तरह एक दिन का सीएम बना था, उसी तरह मध्य प्रदेश में एक एसडीएम कार्यालय में एक व्यक्ति की चाह हुई कि वह भी उस कुर्सी पर बैठे। पिछले दिनों अफसर की कुर्सी खाली देखकर उसने बाकायदा एसडीएम के बैठने के अंदाज में कुर्सी पर बैठकर अपनी फोटो उतार ली। इसके बाद अब उसकी मुसीबत शुरू हो गई है। आईए कौन है युवक।
उज्जैन की बड़नगर तहसील के एसडीएम आकाश सिंह के दफ्तर पिछले दिनों एक युवक ने एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर अपनी फोटो क्लिक कराई और उसे रविवार को फेसबुक पर अपने स्टेट्स पर डाल दिया। फेसबुक पर युवक के स्टेट्स पर फोटो देखे जाने के बाद जब एसडीएम को अपनी सीट पर अन्य किसी अनधिकृत व्यक्ति के बैठकर फोटो खिंचवाने की जानकारी लगी तो उन्होंने इसकी पुलिस को सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
युवक ने मानी गलती, पर पुलिस एक्शन होगा
बताया जाता है कि जिस युवक ने अपनी एसडीएम कुर्सी पर बैठकर फोटो फेसबुक पर अपलोड की है, वह गाराखेड़ी का कोई सद्दाम पटेल है। वह तहसीलदार ऑफिस में चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार का कर्मचारी है। उसने काम के दौरान ही एसडीएम कुर्सी पर बैठकर यह तस्वीर उतरवाई थी। अब पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रहीी है और जल्दी एसडीएम कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाने वाले व्यक्ति पर एक्शन हो सकती है।
Leave a Reply