उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार से उमा सांझी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ जिसमें कई कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। मंदिर प्रबंध समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा, पुजारी यशप्रदीप गुरुजी, डॉ. विवेक बंसोड, अन्यजन ने दीपप्रज्वलन व भगवान श्री महाकाल को पुष्प अक्षत अर्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विश्व प्रसिद्ध व अनेको देशों में अपनी प्रस्तुति दे चुके एमआईटी संस्थान के डायरेक्टर डॉ. विवेक बंसोड़ ने मंगल वाद्य “” पाइप हारमोनियम “” की मधुर प्रस्तुति व शहनाई से स्वर से श्रोतागण को भाव विभोर कऱ दिया। अन्य प्रस्तुतियों में भाव प्रवण, गंभीर संदेश भरे भजन, संजागीत आदि के साथ हुई।
Leave a Reply