मध्यप्रदेश में शराब के खिलाफ अभियान चलाने का कई बार ऐलान कर चुकी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर आर पार की लड़ाई की चेतावनी दी है. भारती ने कहा है कि जनवरी में संशोधित शराब नीति में शराब के खिलाफ सेक्शन नहीं होने पर वेयर आर पार की लड़ाई शुरू करेंगी.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर शराब के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की यह चेतावनी दी है. भारती ने कहा कि 17 जनवरी को संशोधित शराब नीति आने की संभावना है और उसमें शराब को लेकर उनके चलाए जा रहे अभियान के मुद्दों को शामिल करने को लेकर वे अभी भी आशंकित है. इसीलिए भारती ने ट्वीट कर आर पार की लड़ाई की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि उमा भारती द्वारा पिछले कुछ सालों से अभियान चलाने का ऐलान किया जा रहा है और कई बार वे इसकी तारीख में भी घोषित कर चुकी है. इस मुद्दे पर भाजपा की राष्ट्रीय नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी उनकी कई बार मुलाकात हो चुकी है.
Leave a Reply