उज्जैन में महाकाल भगवान की श्रावस मास के दूसरे सोमवार को निकली सवारी पर जिन असामाजिक तत्वों ने थूक कर सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश की थी, आज उनके अतिक्रमणों को गिराने के पहले बैंड से मुनादी की गई। इसके बाद उनके अतिक्रमणों को गिरा दिया गया। पढ़िये रिपोर्ट।
उज्जैन में महाकाल की सोमवार को दूसरी सवारी निकली थी। सवारी पर खाराकुआं थाना क्षेत्र के पास एक मकान से किसी ने थूका था जिसे सवारी में शामिल और सवारी के दर्शन कर रहे लोगों में से कुछ लोगों ने देख लिया। कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने भी उसे देखकर पुलिस में शिकायत की और सीसीटीवी व मोबाइल के वीडियो में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाले तत्वों की हरकतों को बारीकी से देखा गया। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उनके रिकॉर्ड को जिला प्रशासन व नगर निगम को सौंप दिया।
आरोपियों के अतिक्रमणों को चिन्हित कर आज मुनादी व तोड़ा गया
नगर निगम ने रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों के अतिक्रमणों को चिन्हित किया औरअसामाजिक तत्वों टंकी चौराहा के पास के अतिक्रमणों को गिराने की कार्रवाई के पहले बैंड से मुनादी की। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को गिराया गया।
Leave a Reply