मध्य प्रदेश में अपनी तरह का पहला जीपीएफ घोटाला सामने आया है जिसमें उज्जैन सेंट्रल जेल के कर्मचारियों खाते से 15 करोड़ रुपए की राशि निकालकर हजम कर ली गई। प्रारंभिक जांच में जेल अधीक्षक को दोषी पाया गया और देवास जेल अधीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है।
उज्जैन सेंट्रल जेल में एक जेल कर्मचारी की बेटी की कुछ दिनों बाद शादी थी तो जीपीएफ में से राशि निकालने की जरूरत पड़ी और तब यह पता चला कि उसके खाते में से बड़ी राशि निकाल ली गई है। कुछ अन्य कर्मचारियों के खातों से भी इसी रह राशि निकाले जाने की जानकारी के आधार पर डीआईजी मंशाराम पटेल की अध्यक्षता में गठित कमेटी मुख्यालय से जांच करने पहुंची तो प्रारंभिक जांच में यह 15 करोड़ रुपए का घोटाला पाया गया। आईएफएमआईएस साफ्टवेयर से फर्जी भुगतान कलेक्टर उज्जैन ने जेल मुख्यालय को जांच के बाद पिछले दिनों प्रतिवेदन भेजा है जिसमें बताया गया कि फर्जी भुगतान आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। सरकारी कर्मचारियों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डीपीएफ ट्रांजेक्शन प्रोसेस में राशि एक ही खाते में ट्रांसफर कर अनियमित भुगतान किया गया। कलेक्टर के प्रतिवेदन में घोटाला 13 करोड़ 50 लाख 46325 रुपए बताया गया।
जेल अधीक्षक मुख्यालय अटैच जेल मुख्यालय ने कलेक्टर उज्जैन तथा मुख्यालय की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर उज्जैन सेंट्रल जेल अधीक्षक श्रीमती उषाराज को घोटाले में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उन्हें जेल मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी किए गए। वहीं, देवास जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे को उज्जैन सेंट्रल जेल का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरीबों और दिव्यांगजन के प्रति उदारता, स्नेह एवं उनकी इच्छा पूर्ति को तत्काल पूरा करने का उदाहरण आज देखने को मिलता है। रविवार को दिव्यांग श्री अभिषेक सोनी की मांग प - 18/01/2026
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से रविवार को पद्मश्री से सम्मानित श्री अगुस इंद्रा उदायना ने सौजन्य भेंट की। इंडोनेशिया और मध्यप्रदेश के मध्य युवा विकास, सांस्कृतिक सहयोग तथा द - 18/01/2026
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पूर्व सांसद सीधी श्री गोविंद मिश्र के पिताजी श्री हनुमान प्रसाद मिश्र के निधन पर उनके गृह ग्राम कोष्टा पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्म - 18/01/2026
भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालकों, किसानों, छात्र-छात्राओं को पशुपालन एवं डेयरी से संबंधित योजनाओं एवं पशु कल्याण के बारे में जागरूक करने के लिए पशुपालन एवं पश - 18/01/2026
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी योजना जिससे वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार कर गांव को समृद्ध बनायेंगे। इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गां - 18/01/2026
Leave a Reply