पूर्व आईएएस अधिकारी दंपति अरविंद-टीनू जोशी के मनी लांड्रिंग मामले से जुड़े बिल्डर, निजी क्रिकेट क्लब संचालक व मंत्री अरविंद भदौरिया के करीबी राघवेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। तोमर हाल ही में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित क्षत्रिय समाज के समागम कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधारों में शामिल थे। अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी करते हुे 16 जनवरी की पेशी की तारीख दी है।
राघवेंद्र सिंह तोमर तीन साल पहले उस समय चर्चा में आए थे जब उनके यहां आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। उनका मामला पूर्व आईएएस अधिकारी दंपति अरविंद-टीनू जोशी के मनी लांड्रिंग केस से जुड़ा और इसके बाद उन्हें भी ईडी ने आरोपी बनाया। ईडी की भोपाल कोर्ट ने उनके खिलाफ दस जनवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और 16 जनवरी की पेशी की तारीख दी है। गिरफ्तारी वारंट क्रिमिनल प्रोसीजर कोड 1898 की धारा 75 व 76 के तहत जारी किया गया है। जोशी दंपति में से अरविंद जोशी का मार्च 2022 में निधन हो चुका है।
ये हैं राघवेंद्र सिंह तोमर
राघवेंद्र सिंह तोमर भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र स्थित फेथ क्रिकेट क्लब चलाते हैं। उनके क्लब में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आ चुके हैं। वे कोलार रोड स्थित चूना भट्टी में विंडसर फेज एक में रहते हैं। उनके सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से करीबी संबंध हैं। उनके पिता परमाल सिंह तोमर पुलिस अधिकारी थे और महानिरीक्षक पद से रिटायर हुए थे। पिता के पुलिस अधिकारी होने की वजह से उनके प्रदेश के आईएएस, आईपीएस और प्रशासनिक अधिकारियों से अच्छे संबंध थे।
Leave a Reply