रामनवमी पर्व पर इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अब तक शुरुआती रेस्क्यू व फिर आर्मी व एनडीआरएफ की टीमें 35 शव निकाले जा चुकी हैं। हादसे में जो घायल हुए हैं, उनसे मिलने के लिए आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। वहीं, हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश है और मंदिर ट्रस्ट पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। देखना यह है कि 35 मौतों के लिए किन लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
इंदौर के स्नेह नगर स्थित पटेल नगर में रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को काफी भीड़ थी लेकिन मंदिर के भीतर बावड़ी की छत के अचानक धंस गई। इससे दर्जनों श्रद्धालुजन उसमें समा गए थे। कल दिनभर जिला प्रशासन और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, फिर रात को सेना व एनडीआरएफ की टीमों ने बावड़ी में गिरे लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन किया। करीब 18 घंटे में 35 श्रद्धालुजनों के शवों को बावड़ी से निकाला गया लेकिन अभी भी एक व्यक्ति के उसमें फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। उसका शव निकालने की कोशिश जारी है।
सीएम आज सुबह पहुंचे घायलों से मलने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह इंदौर पहुंचकर घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। उनके साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर ललवानी, विधायक मालिनी गौड़ व आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता आदि नेता मौजूद थे। घायलों से परिजनों को ढाढंस बंधाया। उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया।
Leave a Reply