इंदौर-पुरी तथा सूरत-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस तथा 09065/09066 सूरत-छपरा-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

यह अतिरिक्त शयनयान श्रेणी का कोच गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में इंदौर स्टेशन से दिनांक 19.07.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में पुरी स्टेशन से दिनांक 21.07.2022 को गन्तव्य के लिए जोड़ा जाएगा।
इसी प्रकार शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 09065 सूरत-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस में सूरत स्टेशन से दिनांक 18.07.2022 को तथा गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल एक्सप्रेस में छपरा स्टेशन से दिनांक 20.07.2022 को गन्तव्य के लिए जोड़ा जाएगा।
अतिरिक्त कोच जुड़ने से आरएसी/प्रतिक्षासूची के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिल सकेगी।
     यात्रीगण कृपया यात्रा के दौरान मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें एवं सदैव कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today