मध्य प्रदेश में सरेआम गुंडागर्दी हो रही है। इंदौर में जहां एक बस्ती में गुंडों से परेशान होकर लोग मकान बेच रहे हैं तो भोपाल में भी सरेआम एक युवक को दो भाइयों द्वारा लाठी से पीटकर धमकाए जाने का वीडियो वायरल हुआ। हालांकि एक दिन बाद आज इसमें एफआईआर कर ली गई है लेकिन इस तरह की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।
इंदौर में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे दिन उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए थे जिन्हें अभी सप्ताहभर भी नहीं हुआ है। इसके बाद भोपाल में राहुल नगर के दो भाइयों द्वारा एक व्यक्ति के साथ बीच सड़क पर सरेआम लाठी से पिटाई की गई जिसका वीडियो भी लोगों ने बनाया और वायरल किया। हालांकि एक दिन बाद पुलिस ने आज दो भाइयों सुनील कांकड़े व लोकेश कांकड़े के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी की एफआईआर दर्ज कर ली है। मगर ऐसी घटनाओं से यह इनकार नहीं किया जा सकता कि अपराधियों पर नियंत्रण में पुलिस नाकाम साबित हो रही है जबकि पुलिस कमिश्नर सिस्टम में पुलिस अफसरों की संख्या बढ़ी है और अपराध, कानून व्यवस्था के लिए अलग-अलग पुलिस भी बन चुकी है।
Leave a Reply