ऑनलाइन सिस्टम शुक्रवार को दुनियाभर में डगमगा गया। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर जब खराब हो गया तो दुनियाभर की एयरलाइंस से लेकर टीवी, बैंक और कारपोरेट कंपनियों के ऑफिस में हाहाकार की स्थिति बन गई। पढ़िये तकनीकी दुनिया में आए इस भूचाल पर रिपोर्ट।
सॉफ्टवेयर कंपनियों में सबसे बड़ी 20 कंपनियों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर में शुक्रवार को अचानक खराब हो गया। इसमें तकनीकी खराबी आ गई। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के काम करना बंद कर देने की वजह से दुनियाभर में हाहाकार मच गया। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर से जुड़े सभी कामकाज ठप हो गए। दुनियाभर की एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट कंपनियों, बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों और मल्टीनेशनल कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज लगभग बंद सा हो गया। इसका असर अरबों के कारोबार पर पड़ा है।
एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा हड़कंप की स्थिति
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खराबी का सबसे ज्यादा असर सीधे तौर पर एयरपोर्टों पर दिखा जहां यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। भारत समेत दुनियाभर में एयरपोर्ट पर चेक इन और टिकट बुकिंग में दिक्कत आई जिससे कई फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया तो कई देरी से चलाई गईं। भारत में इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइन कंपनियों की बुकिंग, चेक-इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस प्रभावित हुई। एयरपोर्ट पर लोग सर्विसेज नहीं मिलने से परेशान हुए।
कारपोरेट कंपनियों में कई चर्चाएं
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई तकनीकी खराबी से प्रभावित हैदराबाद और बेंगलुरु की कारपोरेट कंपनियों में कई तरह की चर्चाएं हुईं। कॉर्पोरेट कंपनीज में वायरस अटैक की बात चर्चा में आई। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से दो घंटे तक कंप्यूटर सिस्टम को बंद रखने को कहा।
Leave a Reply